पटना, मई 4 -- जन अधिकारी पार्टी (जाप) के पदाधिकारियों ने कांग्रेस में विलय का फैसला लिया है। ये निर्णय सांसद पप्पू यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। इस मौके पर पूर्णिया सांसद ने कहा कि यह कदम बिहार में कांग्रेस को मजबूती देगा और सामाजिक न्याय के संघर्ष को नई दिशा मिलेगी। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कम से कम 100 सीटों पर लड़ना चाहिए। पप्पू यादव ने कहा कि हमारा हर कार्यकर्ता कांग्रेस को मजबूत करने में जुट जाएगा। राहुल गांधी अंतिम व्यक्ति की हिस्सेदारी की बात कर रहे है। जिससे नौजवान, गरीब और किसानों की उम्मीद जगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जातीय जनगणना की मांग करने पर उन्हें 'अर्बन नक्सल' कहा गया। कांग्रेस नेता की जाति, जनेऊ और पिता का नाम पूछा जाता है, लेकिन क्या मोदी जी की जाति पूछी गई? इस दौरान उन्होने मीडिया की...