वाराणसी, नवम्बर 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू स्थित विज्ञान संस्थान के भौतिकी विभाग की तरफ से शुक्रवार को तीन दिवसीय भारत-जापान शैक्षिक सम्मेलन-2025 का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि जापान से कई बातें सीखी जा सकती हैं। खासकर यह कि सभ्यता के किसी भी पारंपरिक आधार को प्रभावित किए बिना कैसे आधुनिकता की सीढ़ियां चढ़ें। बीएचयू के मालवीय मूल्‍य अनुशीलन केंद्र में आयोजित सम्मेलन की सराहना करते हुए कुलपति ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच प्रौद्योगिकी तथा संस्कृतियों के आदान-प्रदान और साझेदारी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण कार्य करेगा। इस तरह के प्रयास न सिर्फ साझेदारियों को सशक्त करते हैं बल्कि ज्ञान के संचार को भी प्रोत्साहित करते हैं। इस दौरान उन्होंने अपने जापान दौरे के संस्मरण भी...