पलामू, अगस्त 10 -- मेदिनीनगर/छतरपुर, हिटी। विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के कार्यो को भारत से बाहर तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत पलामू निवासी पर्यावरणविद डॉ कौशल किशोर जायसवाल, जापान से लौटने के बाद पैतृक गांव में गोष्ठी की। छतरपुर प्रखंड के डाली बाजार पंचायत मुख्यालय स्थित कौशल नगर के मोहनलाल खुर्जा पार्वती देवी पार्क सह जैविक उद्यान में रविवार को ग्रामीणों के साथ गोष्ठी कर उन्होंने जापान के अनुभवों को साझा किया। पार्क में स्थापित पर्यावरण धर्म ज्ञान मंदिर में गोष्ठी के दौरान उन्होंने बताया कि विश्व के विकसित देश बुरी तरह पर्यावरण संबंधित चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इसलिए अपना गांव, जन, जानवर, जंगल, संस्कृति और पर्यावरण बचाना बेहद जरूरी है। डॉ कौशल ने वनराखी मूवमेंट के 49वां वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्र...