लखनऊ, जुलाई 5 -- जापानी राजदूत ओनो केइची ने सीएम योगी से की शिष्टाचार भेंट -केइची बोलेः जापानी कंपनियों के लिए निवेश का पसंदीदा गंतव्य है यूपी, कानून-व्यवस्था व विकासपरक योजनाओं में प्रदेश की प्रगति को सराहा इसी माह होने वाले विश्व एक्सपो, ओसाका में भी शामिल होगा उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल राज्य सरकार जापान के साथ मिलकर युवाओं को प्रशिक्षित करेगी ताकि वे वहां नौकरी के योग्य बन सकें लखनऊ। विशेष संवाददाता। जापान यूपी में तकनीकी सहयोग, निवेश, युवाओं के कौशल विकास और पर्यटन जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों में साझेदारी करेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जापान का दौरा करेगा। यह दौरा ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रॉनिक्स व विशेष रूप से सेमीकंडक्टर तकनीक के क्षेत्र में साझेदारी के अवसरों को तलाशने के लिए होगा। साथ ही...