लखनऊ, जुलाई 28 -- -सीएम योगी के निर्देश पर जापान पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने उद्यमियों से की मुलाकात - ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन और ऊर्जा नवाचार को बढ़ावा देने के लिए साझेदारियों पर हुई चर्चा - उत्तर प्रदेश को स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में एक सशक्त पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में मिलेगी मदद लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने जापान के साथ ग्रीन हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग बढ़ाने की दिशा में अहम कदम उठाया है। जापान के उद्यमियों ने प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए अपनी स्वीकृति दी है। जापान के उद्यमी प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन और ऊर्जा नवाचार को नई दिशा देंगे योगी सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने जापान में टोयोटा मिर...