मुंगेर, जुलाई 3 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जापान के टोक्यो शहर में आयोजित होने वाले दस दिवसीय इंटरनेशनल लेबर फाउंडेशन समारोह में देश के विभिन्न राज्यों के साथ बिहार के मुंगेर जिला के कमर साबरी भी शामिल होंगे। मुंगेर शहर के चुरंबा निवासी सह श्रमिक नेता मोहम्मद कमर साबरी उर्फ गुलाब साबरी इंटक के प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने के लिए जापान रवाना हुए है। उन्होंने बताया कि इस समारोह में जापान, भारत एवं श्रीलंका के श्रमिक नेता भाग ले रहे हैं। तथा भारतीय मजदूर संघ एवं इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि भारत की ओर से कई प्रतिनिधिगण हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में विशेष प्रशिक्षण मजदूरों के हित एवं राष्ट्र प्रगति और विकास में श्रमिकों के योगदान के अलावा, श्रमिकों के अधिकार की रक्षा, कामकाजी वातावरण, उचित वेतन, स्वास्थ्य सुविधाएं, श्रमिकों के आधुन...