बोकारो, नवम्बर 11 -- कसमार (बोकारो। बोकारो जिले के कसमार निवासी शिक्षाविद मुरारी कृष्ण चौबे की पौत्री व अंतरराष्ट्रीय शेफ निशांत चौबे व सुनीता चौबे की पुत्री सनन्या चौबे जापान की राजधानी टोकियो शहर में भारतीय विविध लोक कला व संस्कृति की प्रस्तुति करने देश का प्रतिनिधित्व करने पहुंचीं हैं। सनन्या चौबे दिल्ली की एमिटी इंटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार में 11वीं कक्षा की छात्रा है। वह एमिटी विश्वविद्यालय की ओर से अम्बेसडर बनकर देश के अन्य चार छात्राओं के साथ रिट्स सुपर ग्लोबल फोरम में हिस्सा लेने पहुंची है। सनन्या चौबे के पिता निशांत ने बताया कि उक्त कार्यक्रम 8 नवंबर से शुरू हो चुका है, जिसका समापन 14 नवंबर को होगा। उन्होंने बताया कि इस विश्वस्तरीय कार्यक्रम में विश्व के 20 देशों के 20 विश्वविद्यालयों के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। उक्त कार्यक्रम मे...