देहरादून, जनवरी 20 -- देहरादून। जापान के ओसाका में अप्रैल 2026 में होने वाली एशिया ओशिनिया चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड के चार ब्लाइंड फुटबॉलरों का चयन हुआ है। इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन ने सोवेंद्र भंडारी, शिवम सिंह नेगी, साहिल और गोलकीपर आदित्य सजवान को कोच्चि में 16 फरवरी से होने वाले कैंप के लिए बुलाया है। ये खिलाड़ी फ्रांस के खिलाफ होने वाले मैत्री मैच में भी टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं। यह जानकारी कोच नरेश नयाल ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...