अल्मोड़ा, नवम्बर 15 -- बैडमिंटन फेडरेशन कुमामाटो जापान मास्टर्स में अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन किया है। कांस्य पदक हासिल कर उन्होंने जिले का नाम रोशन किया है। लक्ष्य की इस उपलब्धि पर लोगों, खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है। कुमामाटो जापान में 475000 डॉलर्स की इनामी राशि की वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन कुमामाटो जापान मास्टर्स प्रतियोगिता हुई। स्टेट बैडमिंटन संघ क सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि इसमें लक्ष्य ने पहले चक्र में जापान के वानाबे को सीधे सेटों में आसानी से 21-12 व 21-16 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। प्री क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने सिंगापुर के जेसन तेह को भी सीधे सेटों में हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने सिंगापुर के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन लोह की को बड़ी आसानी 21-13 व 21-17 से सीध...