नई दिल्ली, अगस्त 29 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) ने प्रधानमंत्री की जापान और चीन से जुड़ी आधिकारिक यात्रा को कारोबार के लिहाज से अहम माना है। संगठन का कहना है कि एशिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के साथ भारत के व्यापार और निर्यात संबंधों को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण यात्रा है। फियो के एससी राल्हन ने कहा, भारत-जापान के बीच पिछले ग्यारह वर्षों में विकसित हुई विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को आगे बढ़ाने का अवसर है। इस यात्रा से व्यापार, तकनीक और निवेश जैसे क्षेत्रों में आर्थिक सहयोग और गहरा होने की उम्मीद है। यात्रा के दौरान द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाना, खासकर विनिर्मित वस्तुओं, सेवाओं और तकनीक आधारित क्षेत्रों को लाभ मिल सकता है। भारतीय अवसंरचना, एमएसएमई और स्टार्टअप्स में जापानी ...