सीतापुर, नवम्बर 12 -- महमूदाबाद, संवाददाता। भारत के शिक्षा मंत्रालय और जापान सरकार के शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण केंद्र अहमदाबाद के द्वारा संचालित भारत-जापान शिक्षक एक्सचेंज प्रोग्राम में महमूदाबाद की शिक्षिका ममता देवी का चयन हुआ है। जिसके बाद यह शिक्षिका जापान जाकर आठ दिनों तक वहां के विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी शिक्षा प्रणाली व जीवन शैली को समझेंगें। शिक्षिका ममता देवी वहां के लोगों के बीच रहकर उनकी संस्कृति को भी समझेंगी। साथ ही जापान के विद्यालयों में भारतीय खान-पान, इतिहास, भूगोल, पर्यावरण, योग, शिक्षा, संगीत और वैदिक गणित पर आधारित कक्षाएं लेंगी और अपनी प्रस्तुतियां देंगी। वर्तमान समय में शिक्षिका ममता देवी प्राथमिक विद्यालय गोधौरी में तैनात हैं। इस प्रोग्राम के तहत देश के नौ शिक्षकों में ममता देवी का नाम होने...