कुशीनगर, अगस्त 31 -- कुशीनगर। साहित्यकार व कवि अवकाश प्राप्त सार्जेंट अभिमन्यु पांडेय मन्नू को एशिया पैसेफिक स्कूल साइकोलॉजी एसोसिएशन मलेशिया द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सेमिनार जापान के टोक्यो यूनिवर्सिटी में आगामी 20 सितंबर को आयोजित होगा। अभिमन्यु पांडेय इससे पूर्व खाड़ी देश दुबई, थाईलैंड, इंडोनेशिया, वियतनाम जैसे दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों व विश्वविद्यालयों में अपने शोध पत्रों व रचनाओं की प्रस्तुति दे चुके हैं। इसके साथ ही वे देश के हिन्दी भवन नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ, हिन्दुस्तानी एकेडमी प्रयागराज, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन प्रयागराज आदि मंचों पर भी सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर जनपद के साहित्यिक ...