नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- चोरी और फिर सीनाजोरी? यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी। जापान का एक शख्स इस कहावत पर पूरी तरह फिट बैठता है। हालांकि इस शख्स के साथ जो कुछ घटा है उसे सुनकर आप यह तय नहीं कर पाएंगे कि आपको इसके साथ सहानुभूति रखनी है या फिर इसके साथ जो हुआ वो बिल्कुल ठीक हुआ। दरअसल जापान के इस बस ड्राइवर की एक छोटी सी गलती की वजह से उसे लगभग 70 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। वह भी वो पैसे जिन पर उसका पूरा हक था। कैसे हुआ यह सब, आइए जानते हैं। जापान के टोक्यो में बस ड्राइवर की सरकारी नौकरी करने वाला यह शख्स बीते दिनों एक यात्री के 7 डॉलर यानी 600 रुपए चुराते हुए पकड़ा गया। एक सिक्योरिटी कैमरे के जरिए पता चला कि उसने एक यात्री के किराए में से ये रुपए चोरी किए थे। जानकारी के मुताबिक एक दिन 5 लोगों का एक ग्रुप बस में चढ़ा और किराए के हिसाब से...