बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- एशिया कप पुरुष हॉकी : 29 अगस्त से शुरू होगा हॉकी का महामुकाबला टीमों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी फोटो : हॉकी-राजगीर खेल परिसर का हॉकी मैदान। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजगीर खेल परिसर में 29 अगस्त से 7 सितंबर तक एशिया कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन होगा। टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीमों के पहुंचने सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार की रात जापान की टीम बिहार पहुंची। पटना एयरपोर्ट पर टीम के खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। जापानी खिलाड़ियों ने इस बार पदक जीतने का भरोसा जताया। अभी जापान की टीम विश्व रैकिंग में 18वें स्थान पर है। पूल ए में जापान का भारत, चीन और कजाकिस्तान के साथ रखा गया है। टीम का पहला मुकाबला 29 अगस्त को कजाकिस्तान के खिलाफ होगा। इसके बाद 31 अगस्त को भारत तो एक सितंबर को चीन के खिला...