अररिया, नवम्बर 19 -- अररिया, संवाददाता जिले के पलासी प्रखंड स्थित भीमा कामत प्राकृतिक खेती एवं अनुसंधान संस्थान का दो दिवसीय रणनीतिक बैठक बुधवार को संपन्न हो गया। बैठक का उद्देश्य प्राकृतिक खेती के उत्पादों को निर्यात योग्य बनाने की रणनीति पर विचार करना था। बैठक की अगुआई भीमा कामत प्राकृतिक खेती एवं अनुसंधान के अध्यक्ष हर्ष वर्धन ठाकुर ने की। श्री ठाकुर ने बताया कि बैठक के पहले दिन मंगलवार को जापान की हसोरा ऑर्गेनिक इंडिया की प्रतिनिधि माइ हत्ता और आस्का हत्ता के साथ साथ नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मयंक माणिक्य उपस्थित रहे। वहीं दूसरे दिन जिला आत्मा के अभिषेक कुमार, आमोद आनद ने भीखा पंचायत और पकरी पंचायत के कृषि सखियों और कुछ किसानों से हत्ता बहनो को मिलवाया। बताया गया कि इस पहल में 200 से अधिक किसान और 500 एकड़ से अधिक प्राकृतिक खेती क्...