नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- जापान की फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाले समूह सुमितोमो मित्सुई (Sumitomo Mitsui), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) की अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं। सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। इस बैंक में सुमितोमो मित्सुई की कुल हिस्सेदारी 1.65 प्रतिशत है। इस बिक्री के लिए 1880 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया गया है। मंगलवार को बाजार के बंद होने के समय पर बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 1959.65 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। बता दें, जापान के इस समूह का कोटक बैंक में लम्बे समय से निवेश है। यह भी पढ़ें- 15 सितंबर को ओपन हो रहा है विजय केडिया के सपोर्ट वाला IPO, Rs.100 पहुंचा GMPकिसके पास कोटक महिंद्रा बैंक का कितना हिस्सा? जून तिमाही के रिजल्ट के अनुसार सुमितोमो मित्सुई की कोटक महिंद्रा बैंक मे...