नई दिल्ली, अगस्त 9 -- तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने शुक्रवार को बताया कि जापान की ऐप्पल सप्लायर मुराता ने चेन्नई स्थित अपने प्लांट से मल्टीलेयर सिरेमिक कैपेसिटर की पैकेजिंग और शिपिंग शुरू कर दी है। यह प्लांट तमिलनाडु के वनहब चेन्नई इंडस्ट्रियल पार्क में स्थित है और यह मुराता का भारत में पहला कारखाना है। बता दें कि जापान की कंपोनेंट निर्माता कंपनी मुराता, ऐप्पल के साथ-साथ सैमसंग समेत अन्य स्मार्टफोन निर्माताओं को भी कैपेसिटर सप्लाई करती है। यह भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और ग्लोबल सप्लाई चेन में भारत की भूमिका को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि चेन्नई प्लांट भारत में ऐप्पल के निर्माताओं को कंपोनेंट्स की सप्लाई भी करेगा या नहीं, जिन...