नोएडा, अक्टूबर 30 -- ग्रेटर नोएडा,कार्यालय संवाददाता। जापान की कंपनियां ग्रेटर नोएडा और दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) के अंतर्गत यहां विकसित की जा रही इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में निवेश कर सकती हैं। निवेश की संभावनाओं को तलाशने के लिए जापान के मिजुहो बैंक का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचा। यहां के बुनियादी ढांचागत संसाधन को देखकर निवेश की इच्छा जताई है। प्राधिकरण ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक पूर्व में भी जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर और ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कुछ बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने ग्रेटर नोएडा व इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का दौरा किया था। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने निवेश की इच्छा जताई थी। उनसे बातचीत चल रही है। विदेशी निवेश को लान...