नई दिल्ली, जुलाई 16 -- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय युगल जोड़ी बुधवार को यहां जापान ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में सीधे गेम में जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंच गई, जबकि लक्ष्य सेन भी पुरुष एकल के अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे। पुरुष युगल में वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज सात्विक और चिराग ने कांग मिन ह्युक और किम डोंग जू की कोरियाई जोड़ी को केवल 42 मिनट में 21-18, 21-10 से हराया। विश्व की पूर्व नंबर एक भारतीय जोड़ी को लय हासिल करने में थोड़ा समय लगा और कोरिया के खिलाड़ियों में पहले गेम में उनके सामने कड़ी चुनौती पेश की। सात्विक और चिराग ने दूसरे गेम में शुरू से ही दबदबा बना कर रखा और आसानी से अगले दौर में प्रवेश किया। इस बीच पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे लक्ष्य सेन ने शानद...