मुंगेर, जून 29 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जापान इंटरनेशनल लेबर फाउंडेशन द्वारा जापान में आयोजित कांफ्रेंस में शिरकत करने के लिए इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्र्रेस (इंटक) की ओर से मुंगेर के चुरंबा निवासी कमर उर्फ गुलाब साबरी जापान जाएंगे। मजदूर नेता स्व.गुलाम साबरी के पुत्र मुंगेर में इंटक के जेनरल सेक्रेटरी कमर उर्फ गुलाब साबरी ने बताया कि जेआईएएलएफ द्वारा जापान में 01 से 10 जुलाई तक आयोजित होने वाले सेमिनार में वह भारत का प्रतिनिधि बनकर शिरकत करेंगे। इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश ने जापान कांफ्रेंस में शिरकत करने हेतु उनका नाम चयनित किया है। यह उनके लिए हर्ष की बात है। जापान में आयोजित होने वाले कांफ्रेंस में वह भारत के मजदूरों का प्रतिनिधित्व करते हुए यहां के मजदूरों की समस्या को मजबूती के साथ र...