चम्पावत, मार्च 11 -- विजन पब्लिक स्कूल में 12 मार्च को होली मिलन कार्यक्रम होगा। जिसमें जापान प्रसिद्ध सितार वादक अकीको कोकुबू और देश के प्रसिद्ध तबला वादक पंडित तानसेन श्रीवास्तव प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के संयोजक पालीवाल संगीत विद्यालय के निदेशक अनिल पालीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। विजन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य नवल किशोर तिवारी ने बताया कि विद्यालय में संगीत की कक्षाएं नियमित चलती हैं। बताया कि पहली बार टनकपुर में इस तरह के होली कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विश्व के संगीत कलाकार प्रस्तुति देंगे। विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार देउपा, संसाई सुंदर सिंह, हिमांशु पाटनी, रेखा जोशी, गीता देउपा, अंजली कांडपाल, भावना बिष्ट, अंजू राय, मनीषा बिष्ट ने कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिय...