नोएडा, जनवरी 16 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना सिटी के सेक्टर-5ए स्थित जापानी सिटी को विकसित करने की तैयारी तेज हो गई है। शुक्रवार को यमुना प्राधिकरण के अफसरों ने जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जेट्रो) के साथ बैठक की। इसमें निवेश को लेकर रुचि दिखाई। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता जेट्रो के मुख्य महानिदेशक सुजुकी ताकाशी ने की। जेट्रो में 1400 जापानी एमएसएमई पंजीकृत हैं, ऐसे में बैठक कर यमुना सिटी में निवेश को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। साथ ही यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की रणनीतिक स्थिति का लाभ उठाकर जापान की बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों और छोटे-मध्यम उद्यमों को आकर्षित करने पर चर्चा की गई। अफसरों ने जेट्रो प्रतिनिधियों को बताया कि सेक्टर-5ए मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी से जुड़ा है। यह...