देहरादून, नवम्बर 14 -- हरिद्वार। शुक्रवार को निरंजनी अखाड़े ने आध्यात्मिक इतिहास का नया अध्याय लिख दिया। जापान के संत स्वामी बाला कुंभ मुनि महाराज को विधि विधान के साथ निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया। अखाड़े परिसर में आयोजित पारंपरिक पट्टाभिषेक समारोह में जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज सहित बड़ी संख्या में साधु संत मौजूद रहे। समारोह के दौरान स्वामी बाला कुंभ मुनि महाराज की चादर विधि पूरी की गई। जापान से आए कई साधकों को भी श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज ने नव नियुक्त महामंडलेश्वर को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सनातन धर्म की महिमा और उसके मूल सिद्धांतों को विश्व...