नई दिल्ली, जुलाई 29 -- पेरेंटिंग यकीनन एक बहुत चैलेंजिंग काम है। हर पैरेंट्स का तरीका अलग-अलग है लेकिन गोल सभी का यही है कि बच्चे को सफल और अच्छा इंसान बनाया जाए। जापानी पेरेंटिंग का तरीका बहुत अनोखा भी है और इस मायने में काफी सफल भी रहा है। कहीं ना कहीं इस वजह से भी जापानी बच्चे जीवन में काफी अच्छा करते हैं। उनमें शुरू से ही आत्मनिर्भर और अनुशासन जैसे गुण होते हैं, जो उन्हें जीवन में एक सफल और अच्छा इंसान बनाते हैं। जापानी पैरेंट्स का मानना होता है कि सही आदतें और सोच बचपन से ही डाली जाएं तो बच्चा हर चुनौती का सामना कर सकता है। तो चलिए आज जापानी पेरेंटिंग से ही कुछ टिप्स लेते हैं और जानते हैं उनकी सफल पेरेंटिंग का राज।अपना काम खुद करने की जिम्मेदारी जापान में बच्चों को छोटी उम्र से ही आत्मनिर्भर होने की सीख दी जाती है। उन्हें अपनी चीजों ...