नई दिल्ली, अगस्त 29 -- पीएम मोदी के जापान दौरे के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। जापान की एक बहुत बड़ी वित्तीय कंपनी, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प (SMBC), यस बैंक में 16,000 करोड़ रुपये (1.83 अरब डॉलर) का निवेश करने वाली है। यह निवेश हिस्सेदारी (इक्विटी) और कर्ज (डेट) दोनों के रूप में किया जाएगा। ईटी की खबर के मुताबिक यह 16,000 करोड़ रुपये Yes Bank की अपनी बैलेंस शीट में जमा किया जाएगा ताकि बैंक की वित्तीय ताकत बढ़े। इसके अलावा, SMBC बैंक के मौजूदा शेयरधारकों, जिनका नेतृत्व भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कर रहा है, को 13,500 करोड़ रुपये देगा। इसके बदले में SMBC बैंक में 20% हिस्सेदारी हासिल कर लेगा।निवेश का तरीका 16,000 करोड़ रुपये के निवेश को दो हिस्सों में बांटा गया है. सस्ता कर्ज: इसमें से 8,500 करोड़ रुपये जापानी येन में जारी किए गए बॉन्ड के रू...