हरिद्वार, जुलाई 23 -- जापान के प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु बालाकुंभ गुरु मुनि (ताकायुकि) को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की ओर से महामंडलेश्वर की उपाधि देने का निर्णय लिया गया है। यह पहली बार होगा जब जापान मूल के किसी सनातन अनुयायी को भारत के प्रमुख अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया जाएगा। अखाड़ा परिषद और श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द हरिद्वार में एक भव्य समारोह आयोजित कर उन्हें औपचारिक रूप से महामंडलेश्वर की उपाधि प्रदान की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...