नई दिल्ली, जुलाई 5 -- जापान का पर्यटन अचानक बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लोग प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए अलग-अलग तरीके सोच रहे हैं। वजह से एक कॉमिक बुक की भविष्यवाणी। साल 1995 में लिखी गई रियो तासुकी की कॉमिक बुक 'द फ्यूचर आई सॉ' में बताया गया है कि आज 5 जुलाई 2025 के दिन जापान में भयानक भूकंप और सुनामी आएगी। ये भूकंप और सुनामी वहां अभी तक आए भूकंपों और सुनामियों की तुलना में कहीं ज्यादा भयानक होंगे। कयामत को लेकर की गई इस भविष्यवाणी से लोग डर में हैं और इसकी एक बड़ी वजह यह है कि इससे पहले इसी कॉमिक बुक की साल 2011 को लेकर की गई भविष्यवाणी सही साबित हुई थी।सपनों के आधार पर बताती हैं भविष्य साल 1999 में छपी यह कॉमिक लिखने वाली तासुकी की उम्र अभी 70 साल है और साल 2021 में उनकी कॉमिक को री-रिलीज किया गया था। तासुकी का कहना है कि जापान में प...