लखनऊ, जुलाई 31 -- इन्वेस्ट यूपी ने जापान के साथ रणनीतिक सहयोग को दी नई गति -इंडो-जापान तकनीकी गठजोड़ को इन्वेस्ट यूपी ने दी मजबूती -जापान के आईटी सेक्टर में यूपी के पेशवरों की मांग बढ़ी लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी के आईटी पेशवरों की मांग अब देश-विदेश की कंपनियों में और बढ़ेगी। जापानी कंपनी मारोबू हैनशिन सूचना प्रौद्योगिकी में प्रशिक्षित पेशवरों को जापान के आईटी सेक्टर में समायोजित कराएगी। यही नहीं यूपी के आठ बड़े शहरों में बनने वाले वैश्विक क्षमता केंद्र में भी निवेश करेगी। इसके लिए यहां भी सूचना प्रौद्योगिकी में इंजीनियिरंग करने वाले स्नातकों को रखा जाएगा। जापान के ओसाका में चल रहे एक्सपो में गए यूपी के प्रतिनिधिमंडल ने जापान की कंपनी मोराबू हनशीन के साथ इस मुद्दे पर बैठक की। यह कंपनी वर्तमान में आईआईटी छात्रों की भर्ती कर रही है और अब उत...