गुड़गांव, नवम्बर 18 -- गुरुग्राम। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हाल ही में जापान के दौरे में जापानी कंपनियों ने लगभग 5,000 करोड़ रुपये के एमओयू मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में साइन किए। जापानी कंपनियां विश्वसनीयता और समय पर प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए जानी जाती हैं। प्रस्तावित 10 नई आईएमटी में से एक आईएमटी का विकास जापानी कंपनियों के सहयोग से किया जाए, जिससे हरियाणा को तकनीकी विशेषज्ञता, गुणवत्ता और वैश्विक औद्योगिक मानकों का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार की ओर से एक औद्योगिक विकास रोडमैप तैयार किया है। उद्योग मंत्री मंगलवार को चंडीगढ़ में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट भाषण में घोषित 10 नई इंडस्ट्रीय मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) हरियाणा क...