रामपुर, दिसम्बर 6 -- जापानी इंसेफेलाइटिस से पीड़ित 12 साल की शिखा की तबियत में अब सुधार है। परिवार वाले दिल्ली से दोबारा उसके लिए दवा लेकर आए हैं, जिससे अब उसको आराम है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि भगवान कृपा है, जिससे बच्ची की हालत पहले से अब बेहतर है। चमरौआ ब्लाक के गांव सिकरौल निवासी रुपचंद्र की बेटी शिखा में नवंबर माह में जापानी इंसेफेलाइटिस की पुष्टि हुई। उसे बुखार आया था और उसकी मानसिक स्थिति में बदलाव देखा गया था। शुरूआत में उसका उपचार जिला अस्पताल में चला था। हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसको इलाज के लिए दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल ले गए थे। जहां जांच में बीमारी की पुष्टि होने पर अस्पताल के न्यूरो विशेषज्ञ उसके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे थे। हालांकि, इस दौरान बीच में शिखा की हालत काफी खराब हो गई थी और दिल्ली के चिकित्सकों न...