धनबाद, अगस्त 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) से पीड़ित 9 वर्षीय बच्ची की शुक्रवार को मौत हो गई। बच्ची गोधर की रहनेवाली थी। पिता संजय ने बताया कि पांच अगस्त को बच्ची की तबीयत खराब हो गई थी। अगले दिन सुबह उसे तेज बुखार के साथ दौरा पड़ने लगा था। इसके बाद बच्ची को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए थे। वहां से डॉक्टरों ने बच्ची को रिम्स रेफर कर दिया था। रिम्स में डॉक्टरों ने बच्ची का इलाज किया और उसे ठीक बताकर धनबाद वापस भेज दिया था। यहां आठ अगस्त को दोबारा उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद दोबारा उसे धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आया था। यहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया। 12 अगस्त को उसकी जांच की गई, जिसमें जेई की पुष्टि हुई थी। तब तक बच्ची बेहोशी में चली गई थी। इसके बाद से बच्ची की स्थि...