चाईबासा, नवम्बर 28 -- चाइबासा।शुक्रवार को जिला वी.बी.डी पदाधिकारी डॉ. मीना कलुन्डिया की अध्यक्षता में वेक्टर बोर्न प्रोग्राम के अन्तर्गत जापानीज इनसेफलाइटिस का प्रशिक्षण दिया गया।डॉ कालूडिया ने बताया कि विगत कुछ सालों से जापानी इनसेफलाइटिस के मरीज नहीं मिले है,फिर भी हमें अपनी तैयारी पूरी रखनी है। जिला वी.बी.डी. सलाहकार शशि भूषण महतो ने बताया कि डब्लू.एच.ओ. के अनुसार इस संक्रमण से मृत्यु दर लगभग 20 प्रतिशत है, साथ ही इससे दिव्यांगता भी होने कि संभावना बहुत ज्यादा है। यह संक्रमित क़ुलेक्स मच्छर काटने से होता है. जो जलीय पक्षी और सूअर से मच्छर में फैलता है.।इंसानों में संक्रमण लगने और लक्षण दिखने के बीच में 5 से 15 दिनों का समय लगता है। यह संक्रमण बच्चों में ज्यादा होता है इसलिए सभी बच्चों को जे.ई. का टीका जरूर लगवाएँ। धान के खेती के समय यह ...