बिजनौर, नवम्बर 11 -- जापान की मारूबेनी प्रोटक्स कारपोरेशन टोकियो की टेकनिकल टीम ने चांगीपुर स्थित बिंदल शुगर एवं डिस्टिलरी यूनिट का भृमण कर मिल की आधुनिक तकनीकी की जानकरी प्राप्त की। सोमवार को जापान की मारूबेनी प्रोटाक्स कारपोरेशन टोकियो की तकनीकी टीम के केन्टारो के प्रेजीडेन्ट एण्ड सीईओ यशुहिरो तनाका, डायरेक्टर जनरल मैनेजर बिजनेस डिविजन टाकायूकी योशिडा, डायरेक्टर मारूबेनी इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली व टाकायूकि यामागूची असिस्टैंट मैनेजर द्वारा बिन्दल्स पेपर्स मिल्स लिमिटेड की चांगीपुर स्थित शुगर एवं डिस्टीलरी यूनिट भृमण किया। बिन्दल्स ग्रुप टीम की ओर से मिल के अध्यक्ष शशि गुप्ता, वरिष्ठ तकनीकी उपाध्यक्ष मुकेश कुमार मित्तल, उपाध्यक्ष गन्ना जितेन्द्र कुमार मलिक, डिस्टलरी महाप्रबंधक सत्येन्द्र कुमार गिरी एवं उत्पादन प्रबंधक पवन कुमार ...