प्रयागराज, अगस्त 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में जहां गंगा-यमुना की बाढ़ ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है वहीं बिजली विभाग के संविदा लाइनमैन जान की परवाह किए बिना अपने काम में जुटे हैं। बाढ़ में शहर के सलोरी, शुक्ला मार्केट, बेली कछार, गंगानगर, छोटा बघाड़ा क्षेत्र जैसे दर्जनों मोहल्ले पानी में डूबे हैं। ऐसे में 40 से अधिक ट्रांसफार्मर जलमग्न हो चुके हैं। मगर इस विषम स्थिति में भी लाइनमैनों का काम किसी चुनौती से कम नहीं है। तेज बारिश और कमर तक पानी के बीच संविदा लाइनमैन नाव के सहारे ट्रांसफार्मर तक पहुंच रहे हैं। वह न केवल कनेक्शन काट रहे हैं, बल्कि ट्रांसफार्मर की 'पेटी को ऊपर उठाकर सर्किट को शॉर्ट होने से भी बचा रहे हैं। लाइनमैन शिवनारायण पटेल, सुनील और विनय इस कार्य को लगातार तीन दिनों से अंजाम दे रहे हैं। बिजली आपूर्ति बाधि...