बलरामपुर, मई 17 -- खतरा श्रीदत्तगंज, संवाददाता। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम गिद्धौर में स्थित प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर होने से छात्रों के लिए खतरा का सबब बना हुआ है। भवन इतना जर्जर है कि कभी भी इसकी छत ढह सकती है, जिसके चलते भीषण दुर्घटना हो सकती है। यहां पढ़ाई कर रहे छात्रों को हमेंशा जर्जर भवन से नुकसान होने की डर सताता रहता है। ग्रामीणों ने भवन के नवनिर्माण कराए जाने की मांग जिम्मेदार अधिकारियों से की है। प्राथमिक विद्यालय गिद्धौर के भवन की मरम्मत काफी अरसे से नहीं कराई गई है, जिसके चलते भवन की छत व दीवारें दिन प्रतिदिन जर्जर होती गई। विद्यालय भवन की छत में दरार पड़ जाने से बरसात के दिनों में छत का सारा पानी कमरे में गिरता रहता है। छत में दरार आ जाने से उसमें लगा सरिया बाहर आग गया है। भवन की दीवारें जगह-जगह दरार ले चुकी हैं। भवन धर...