रांची, अप्रैल 19 -- रांची। वरीय संवाददाता लोअर बाजार थाना क्षेत्र के एचबी रोड नॉर्थ समाज स्ट्रीट निवासी शाहिद आलम ने जान से मार डालने के अंदेशा में मो अनीस गद्दी, आशु गद्दी और शाहिद खान के खिलाफ केस दर्ज कराया है। डोरंडा थाना में पिछले मंगलवार को दर्ज कराए गए मामले में सूचक ने बताया कि तीनों नामजद अपने सहयोगियों के साथ उसके साथ कई बार मारपीट कर चुके हैं। बताया गया है कि सूचक की रिसालदार बाबा के मजार के पास दुकान है। वह पिछले माह लम्बे समय से बंद अपनी दुकान को देखने के लिए गए थे। इसी क्रम में वह दुकान के आसपास रहने वाले लोगों से बातचीत कर रहे थे कि अनीस व आशु वहां आ धमके व मारपीट करने लगे। आरोप है कि मारपीट की घटना शाहिद खान व अन्य द्वारा सुनियोजित तरीके से कराया गया था। मामले को लेकर उस समय थाना पहुंचने पर सभी नामजद वहां आ धमके थे और मारप...