कन्नौज, जुलाई 17 -- तालग्राम, संवाददाता। नरूईया गांव में एक पुराने जान से मारने के केस में समझौता न करने पर मां-बेटे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव नरूईया निवासी शिवकांती पत्नी प्रेमचंद ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पूर्व उसने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी लगातार उस पर केस वापस लेने और समझौता करने का दबाव बना रहे थे। जब उसने समझौते से इनकार कर दिया तो बुधवार को गांव के राजकरन उर्फ करिया, जीवेंद्र, शिवेंद्र पुत्रगण बृजेश सिंह, अलमापुर निवासी मंगल पुत्र बबलू, सराय प्रयाग निवासी नीलेश पुत्र प्रवीन ने रास्ते में घेरकर गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। शोर मचाने...