देवरिया, अक्टूबर 12 -- तरकुलवा। ट्रैक्टर खरीदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस मामले में जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाना क्षेत्र के महथा गांव के रहने वाले राहुल राय ने तरकुलवा पुलिस से शिकायत की है। आरोप लगाया है कि तरकुलवा थाना क्षेत्र के जमुनी गांव के रहने वाले उपेन्द्र यादव पुत्र मखन, सत्येन्द्र यादव पुत्र मखन तथा महुअवा बजराटार के दिवाकर यादव पुत्र सुरेश ने ट्रैक्टर सात लाख 60 हजार रुपये में खरीदते समय मेरे पास पूरा रुपया न होने पर तीन चेक गारंटी के तोर पर रख लिया। यह बताया गया कि जब पूरा रुपया देंगे तो चेक वापस कर दिया जाएगा। सत्येन्द्र, उपेन्द्र के खाते में रुपया देने के साथ ही कुछ नकद भी रुपया दिया। लेकिन चेक वापस नहीं किए और जान से मारने की धमकी ...