शाहजहांपुर, दिसम्बर 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के गांव सुजातपुर में बुधवार की देर शाम जान से मारने की नीयत से की गई फायरिंग का आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना रामचंद्र मिशन के गांव गुवारी निवासी मोहन अवस्थी ने तहरीर दी कि वह देवकली स्थित मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान सुजातपुर में जनपद हरदोई के थाना पाली के गांव बाबरपुर निवासी श्रवण कुमार ने 315 बोर के तमंचे से उन पर फायर कर दिया। गोली उनकी बुलेट मोटरसाइकिल की टंकी में जा लगी। पुलिस ने तुरंत जांच की और मोहन अवस्थी की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। कुछ ही घंटों में श्रवण कुमार को 315 बोर तमंचा और दो जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दु...