फतेहपुर, अप्रैल 29 -- विजयीपुर। डेढ़ माह पूर्व जानबूझकर ब्लॉक प्रमुख के पति द्वारा गाड़ी चढ़ाने और जान से मारने की धमकी में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। किशनपुर थाना के रानीपुर बहेरा गांव निवासी जितेन्द्र सिंह उर्फ बउवा ने बताया कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख का समर्थक होने की खुन्नस में मौजूदा ब्लॉक प्रमुख के पति आदित्य त्रिवेदी निवासी त्रिलोचनपुर डेढ़ माह पूर्व साथियो के साथ जान से मारने की नियत से गाडी चढ़ा दी थी। जिससे उछलकर दूर गिरा था, उक्त ने गाड़ी से उतरकर कहा कि गाड़ी से बच गए। आरोप लगाया कि इतना कहकर गाड़ी से बंदूक निकाल ली और फॉयर कर दिया लेकिन झुक जाने से बच गया। इसके बाद ब्लॉक प्रमुख पति व उसके साथी शनी, निरंजन व एक अज्ञात लातघूसों से पीटकर घायल कर दिया था। लोए एकत्र...