गाजीपुर, नवम्बर 2 -- सिधागरघाट (गाजीपुर), हिंदुस्तान संवाद। जान से मारने की धमकी देकर एक लाख रुपये रंगदारी वसूलने में पुलिस ने भाजपा नेता मन्नू बिंद को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। मन्नू भाजपा युवा पिछड़ा वर्ग का जिलामंत्री है। पुलिस के मुताबिक कासिमाबाद क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ कुछ दिन पूर्व दुराचार हुआ था। भाजपा नेता मन्नू बिंद ने आरोपी युवक के परिजनों से मामला दर्ज न कराने के एवज में एक लाख रुपये ले लिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों से मिलकर दुष्कर्म के बजाय छेड़खानी की धारा में केस दर्ज कराया। युवती ने कोर्ट में दुष्कर्म की बात कही तो पुलिस दोबारा सक्रिय हुई। इसके बाद रेप की धारा जोड़ी गई। जांच में पता चला कि मन्नू बिंद ने एक लाख रुपये लेकर तत्कालीन थानाध्यक्ष से मिलीभगत कर खेल किया थ...