हाजीपुर, जून 25 -- लालगंज,संवाद सूत्र। लालगंज थाना क्षेत्र के बलहा गांव के सुनील सहनी की पत्नी संजू देवी ने अपने पार्टनर जालंधर साहनी के ऊपर बिन बताए नाव बेच लेने और पूछने पर गाली गलौज करने, जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में उन्होंने लालगंज थाना को आवेदन दिया है। जिसमें लिखा कि जालंधर साहनी ने नाव को हम को बिन बताए ही बेच दिया। यह नाव हम दोनों के पार्टनरशिप में था। जब इस संदर्भ में जालंधर साहनी से पूछा तो उन्होंने गाली गलौज एवं मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी हैं। इस बाबत लालगंज थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...