फिरोजाबाद, नवम्बर 13 -- थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव हनुमंत खेड़ा में मामूली बात को लेकर एक पक्ष से दूसरे पक्ष के लोगों से गाली गलौज कर दी। आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। अवनेश पुत्र ऊधम सिंह निवासी हनुमन्त खेडा थाना नगला खंगर 11 नवंबर को अपने खेत में बरसीम बोने के लिये क्यारी बना रहा था। उसी दौरान सहवीर, रामवरन पुत्र राम भरोसे, सन्तोष, पिन्टू पुत्र सहवीर आदि खेत में लाठी डंडे लेकर आए और गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...