देहरादून, फरवरी 1 -- नेहरू कॉलोनी पुलिस ने गाली-गलौच, जान से मारी की धमकी देने और ब्लैकमेल करने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी के मोबाइल नंबरों के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। थाना इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल ने बताया कि एक पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। पीड़िता ने कुछ मोबाइल नंबरों से लगातार फोन आने की बात कही। फोन पर उनको और उनके परिवारजनों को गाली-गलौच करने, जान से मारने की धमकी देने और वीडियो बनाकर व्हाट्सऐप नंबर परिवारजनों को फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। बताया कि पीड़िता ने जो नंबर उपलब्ध करवाए हैं, उनकी जांच की जा रही है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...