रुद्रपुर, जुलाई 3 -- किच्छा। जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मो. नाजिम पुत्र अकील अहमद निवासी केजीएन कॉलोनी सिरौलीकला ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते 29 जून सायं साढ़े सात बजे मोबाइल फोन पर मोहतशिम पुत्र मुमताज निवासी सिटी कॉलोनी अमरिया पीलीभीत उसे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। नाजिम ने आरोप लगाया कि आरोपी मोहतशिम ने उसे पहले भी शंकर फार्म निकट रोक कर भी जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...