विकासनगर, अक्टूबर 27 -- कुछ दिन पूर्व मोहम्मद साहब की पत्नी के खिलाफ अभद्र पोस्ट करने और टिप्पणी करने वाले युवक ने कोतवाली में तहरीर दी है। आरोप लगाया कि पोस्ट डिलीट करने और खेद व्यक्त कर समझौता होने के बाद भी कुछ युवकों की ओर से उसे जान से मारने की धमकी भरे मैसेज भेजे जा रहे हैं। साथ ही कुछ दिन पहले उसके साथ मारपीट का भी आरोप लगाया है। तहरीर के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल विनोद गुसांई ने बताया कि अजय कुमार (विराट) पुत्र अमृतपाल ने हरिपुर हरबर्टपुर ने तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पूर्व उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी। जिस पर कुछ लोगों ने कोतवाली विकासनगर में आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन के माध्यम से पोस्ट डिलीट करवा दी गई थी। उसने खेद व्यक्त कर दिया था, जिसके बाद समझौता हो ...