संभल, नवम्बर 27 -- थाना क्षेत्र के करियाखेड़ा बगुर्रा गांव निवासी आशाराम की पत्नी सर्वेश कुमारी ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया। जिसमें उसने कहा कि मंगलवार सुबह अपने घर पर पशुओं का दाना उबाल रही थी। तभी रंजिश के चलते गांव के ही तीन लोग घर पर चढ़ कर आ गए और दरवाजे के गेट पर खड़े होकर गाली गलौज करने लगे। बाद में शोर शराबा होने पर मोहल्ले के लोगों को एकत्र होते हुए देखकर तीनों लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव के कर्रू, लोकेश, प्रवेश कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कियाा है। थाना प्रभारी मेघपाल सिंह ने बताया महिला की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...