रुद्रपुर, अप्रैल 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। चुनावी रंजिश के चलते भदईपुरा क्षेत्र में एक परिवारीजन के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित परिवार भय के चलते क्षेत्र छोड़ने को मजबूर हो गया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भदईपुरा निवासी जयपाल पुत्र अनोखे लाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सिडकुल स्थित शिव भोले बाबा ट्रांसपोर्ट कंपनी से कारोबार करते हैं। 14 अप्रैल की रात करीब 11 बजे वह अपनी पत्नी धर्मवती और साले वीरपाल के साथ एक बीमार रिश्तेदार का हाल पूछकर घर लौट रहे थे। वह बंगाली मंदिर भदईपुरा के मोड़ पर पहुंचे, यहां पहले से घात लगाए बैठे आशीष यादव, अभिषेक यादव, रबिषेक यादव पुत्रगण दान बहादुर यादव व उनके 5-6 अन्य साथियों ने उनकी कार रुकवा ली। आ...