रामपुर, अगस्त 29 -- मसवासी। चौकी क्षेत्र के गांव मलंगों का मझरा निवासी एक युवक ने दबंगों पर गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंलगों का मझरा गांव निवासी पीड़ित नवेद ने आरोप लगाया कि बुधवार की रात करीब 9 बजे वह अपने घर पर मौजूद था। इसी दौरान गांव के ही दो दबंग अपने कुछ साथियों के साथ उसके घर के सामने आकर गाली-गलौज करने लगे। जब उसने समझाने की कोशिश की तो सभी लोग मारपीट पर उतारू हो गए और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि उक्त आरोपी पहले भी हत्या की वारदात कर चुके हैं जिससे उसे और उसके परिवार को किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवा...