मोतिहारी, दिसम्बर 20 -- घोड़ासहन। सीमावर्ती झरोखर थाना क्षेत्र के संतपुर ग्राम निवासी अभय कुमार ने मोबाइल पर गाली गलौज करने व उसे जान से मार देने की धमकी देने के मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी में संतपुर ग्राम के ही राहुल पटेल को आरोपित करते हुए बताया कि काफी दिन पूर्व राहुल पटेल के साथ उसका झगड़ा हुआ था। फिर उसने फोन कर गाली गलौज की तथा उसकी हत्या कर देने की धमकी दी । अभय कुमार के अनुसार आरोपित ने उसके बेटे को अगवा कर लेने की भी धमकी दी है। एसआई दीपक कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...